
Share this
गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल के सौजन्य से शिक्षक दिवस समारोह, विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथि श्री ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, समाज एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, श्री श्रीनाथ सिंह बौद्ध, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय बौद्ध महासभा, भारत, तथा श्री राकेश कुमार, अपसा, बिहार पटना के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण द क्रिएटिव आर्ट थियेटर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सतीश कुमार मिश्र लिखित एवं सैयद अता करीम निर्देशित हास्य व्यंग्य नाटक
तऽ हम कुंआरे रहें? का रहा।

नाटक में एक दिव्यांग को केंद्र में रखकर समाज में फैली दहेज प्रथा पर प्रहार किया गया। भाग लेने वाले कलाकारों में ज्ञानगुण सागर की भूमिका आर्यन कुमार, तीनलोक उजागर प्रसाद का केशव पाण्डे, महावीर बिक्रम बजरंगी का आयुष कुमार, कोहड़ा प्रसाद रौशन कुमार, ठगानंद का आदित्य चौरसिया, धूर्तानंद का सोहम कुमार, लड़की का अमन कुमार ने निभाया।

नाटक के प्रस्तुति नियंत्रक थे रंगकर्मी कुमार मानव। दर्शक इस नाटक को देखकर हंसी से लोटपोट होते रहे।
लोकनृत्य की प्रस्तुति नारी शक्ति पर आरती कुमारी तथा आपन ह बिहार गीत पर सलोनी, वैष्णवी, खुशी, रिया, पायल चंचल, सुहानी तथा अमीषा ने किया जिसे खूब पसंद किया गया।
बेटी हों बेटी मैं तारा बनूंगी गीत पर नृत्य किया पल्लवी, रुही, रिद्धि, ईशा, लाडो, मानवी और ब्यूटी ने।
कार्यक्रम के अंत में केक काटा गया और सभी अध्यापक एवं अध्यापिका को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक एस. पी. गौतम ने कहा कि हर वर्ष शिक्षक दिवस हमलोग इसी तरह धूमधाम से मनाते है।
विद्यालय के छात्रों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में उनकी भागीदारी को उन्होंने सराहा।