Share this
कटिहार,
गौमाता के प्राणों के रक्षा व गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु गौमतदाता संकल्प यात्रा के अंर्तगत कटिहार पहुचे परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती 1008 जी महाराज का गौभक्तों ने पुष्पवर्षा व जयकारे के साथ स्वागत,अभिनंदन व वंदन किया।

शंकराचार्य जी महाराज के पूर्णिया से कटिहार आगमन की पूर्व सूचना मिलने पर रास्ते मे अनेकों स्थानों पर गौभक्त सनातनी जनमानस स्वतःप्रेरणा सड़कों आकर इकट्ठा हो गई थी और शंकराचार्य जी को अपने मध्य पाकर उनके हर्ष की सीमा नही रह गई थी।
कटिहार में आयोजित गौमतदाता संकल्प सभा मे उपस्थित भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि पहले नम्बर पर गौमाता की रक्षा ही हमारा मुद्दा है,हमने सभी राजनैतिक पार्टियों से कहा कि आप हमारी मांग को पूर्ण करिए लेकिन गौमाता के पक्ष में कोई पार्टी सामने नही आई,इसलिए मजबूरन हम अब सनातनी मतदाताओं के मध्य जाकर उन्हें गौमतदाता बना रहे हैं और गौभक्त प्रत्याशी को ही मतदान करने का संकल्प दिला रहे हैं।
उनके वोट को लेने के लिए हर विधानसभा से हम अपने गौभक्त प्रत्याशी को खडा कर रहे हैं ताकि वो गौमाता के प्राणों की रक्षा हेतु वोट प्राप्त कर सकें।
भारत देश मे 100 करोड़ से अधिक हिन्दू रहते हैं इसलिए उनके भावना को स्वर देने का समय अब आ गया है।और वो कैसा हिन्दू राजा जो गौहत्या करवाता हो।इसीलिए हमलोगों को अनियंत्रित होकर अधर्म के मार्ग पर चल रही राजनीति को पुनः नियंत्रित कर सनातनी मूल्यों के स्थापना हेतु आगे आना पड़ रहा है।
राजा जब अपने मार्ग से भटक जाता है तो उसका मार्गदर्शन कर उसे सद्मार्ग पर लाना धर्मगुरु का दायित्व है जिसका निर्वहन हम कर रहे हैं।साथ ही हम सबको बताना चाह रहे हैं कि बीजेपी सहित कोई भी राजनैतिक दल हिन्दू पार्टी नही है सनातनी जनता इस भ्रम में न रहे।
मतदाता संकल्प सभा को सर्वश्री-मतदाता संकल्प यात्रा के संयोजक स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंद गिरी जी महाराज,देवेंद्र पाण्डेय,राजीव झा,सजंय जैन आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय व शैलेन्द्र योगी ने दी है।