
राष्ट्रीय युवा कल्याण परिषद कंकड़बाग पटना 20 द्वारा स्थानीय रॉक एंड रोल आर्ट संस्थान परिसर में “बिहार रत्न सम्मान”एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री रविंद्र रंजन ने किया। मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकमी आशा चौधरी, पत्रकार राजेश पाठक एवं कृष्ण मोहन दास उपस्थित होकर अपने विचारों से अवगत कराया। आगंतुकों का स्वागत रवि रंजन और अध्यक्षता
परिषद के अध्यक्ष व कला प्रेमी विश्वमोहन चौधरी संत ने किया।
अतिथियों के हाथों रंगकर्मी लोकगायन में आलोक चोपड़ा, कथक नृत्य शास्त्रीय उप शास्त्रीय में दिव्या दास,ललित कला एवं चित्रकला में शिल्पा कुमारी, शास्त्रीय संगीत में सिम्मी माला, युवा समाजसेवी निहाल कृष्णा पाठक एवं नीलू यादवऔर विशेष सम्मान श्री वीर हनुमान सेना सेवा संगठन, पटना को “बिहार रत्न सम्मान” स्वरूप ट्रॉफी,शॉल सम्मान पत्र दिया गया।

विद्यालय एवं महाविद्यालय में आयोजित हुए संगोष्ठी विषय “जनतंत्र एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका” में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा की गई।
सम्मान समारोह के बाद प्रेम कुमार कार्यक्रम संयोजक के नेतृत्व में सांस्कृतिक कला केंद्र के छात्र स्वस्तिका एवं संस्कृत कश्यप अपने गायन से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
सर्वप्रथम स्वागत गीत के बाद राग़ अमन में सभी का लोहा बनवाया क्योंकि छठ गीत, दिवाली गीत इस कलाकार ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सिम्मी माला नृत्यांगना, दिव्या दास ,सनी गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव आलोक चोपड़ा के गायन आश्चर्य चकित कर दिया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन रॉक एंड रोल के निदेशक ऋषि राज ने किया।