Share this
*पटना*
भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने बताया कि लोकमंच की कोर कमिटी का बैठक राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र कुमार पासवान के कंकड़बाग रामाश्रय सिंह पार्क एम आई जी कॉलनी स्थित आवास पर हुई। जिसमें सह सहमती से निर्णय लिया गया कि बिहार में हो रहे दो विधानसभा के उप चुनाव में लोकमंच एनडीए को समर्थन करेगी। ताकि विपक्ष को उसकी जगह बताई जा सके आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही बिहार में विकास सम्भव है बाकी सब ने क्या किया है वो जनता ने देखा और देख भी रही है। इसलिए तारापुर विधानसभा और कुशेश्वर स्थान दोनो में एनडीए की जीत पक्की है लोकमंच को जनता पर भरोषा है कि दोनों विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी को ही जनता चुनकर कर विधानसभा भेजेगी।