पिताजी को दिल्ली में बंधक बनाया गया…. तेज प्रताप के इस आरोप का लालू ने इशारों में जवाब

Share this

पटनाः आरजेडी की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को समाप्त हो गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी से जुड़े लोग शामिल हुए. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान लालू यादव ने बताया कि वह आखिर पटना क्यों नहीं आ रहे हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की ओर से लगाए गए आरापों का एक तरह से जवाब भी दे दिया है,लालू यादव ने पटना नहीं आने के पीछे अपनी बेबसी बताते हुए कहा कि डॉक्टर ने उन्हें दिन भर में सिर्फ एक लीटर पानी पीने के लिए कहा है ऐसे में जब डॉक्टर इजाजत देंगे तब वे पटना आएंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन की ओर से एक कार्यक्रम रखा था। उसका नाम था ‘राजनीति सीखो, नेतृत्व करो’, उसमें तेज प्रताप ने किसी का नाम लिए बगैर कहा था कि उनके पिता जी (लालू यादव) को पटना नहीं आने दिया जा रहा है।दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है, उन्हें नाम बताने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं।

वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप की ओर से लगाए गए इस आरोप के बाद तेजस्वी यादव को जवाब देना पड़ गया था। तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने कई ऐसे कार्य किए हैं जिससे देश और बिहार के लोग उन्हें पहचानते हैं। वे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे, रेल मंत्री रहे। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करवाया था। ऐसे में उनको बंधक बनाने की बात उनके व्यक्तित्व से नहीं मिलती है. इसलिए इन सभी बातों पर ध्यान नहीं देना है

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *