भारतीय जनता पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति का एलान, बिहार के इन नेताओं को मिली जगह..

Share this

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यसमिति का एलान कर दिया है. बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में बिहार के भी चुनिंदा नेताओं को जगह मिली है.
भाजपा बिहार से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय के अलावे सांसद रविशंकर प्रसाद और विधायक भागीरथी देवी को जगह मिली है. बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, सांसद गोपाल जी ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव को भी राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थायी आमंत्रित (पदेन) सदस्यों की नियुक्त की है. बीजेपी की इस नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में 80 सदस्य हैं, जिनमें प्रमुख रूप से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ० मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, राज्यसभा में सदन के नेता केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं।

राष्ट्रीय कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) होंगे जिसमें मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री विभिन्न विधान सभा और विधान परिषद में विधायक दल के नेता, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी / सह प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन) और संगठक शामिल हैं.

नई कार्यसमिति में बीजेपी के बिहार से सांसद राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने कुल 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं।

MAHI

Related Posts

भारत की आजादी से पहले से लेकर वर्तमान समय तक, बिहार हमेशा राजनीति का केंद्र बिन्दू रहा है ……

भारत की आजादी से पहले से लेकर वर्तमान समय तक, बिहार हमेशा राजनीति का केंद्र बिन्दू रहा है। चाहे 1975 में जेपी की अगुवाई में संपूर्ण क्रांति के नारे से…

सीएम नीतीश कुमार ने 9 नवम्बर 2016 को मोतिहारी जिले के अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 03 में सात निश्चय योजना के अंतर्गत यात्रा के दूसरे दिन इसका शुभारंभ किया ……..

सीएम नीतीश कुमार ने 9 नवम्बर 2016 को मोतिहारी जिले के अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 03 में सात निश्चय योजना के अंतर्गत यात्रा के दूसरे दिन इसका शुभारंभ किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *