Share this
फैज़ाबाद ,आज सायं 6 बजे मंडल कार्यालय अयोध्या पर पी एन बी एस ऐ फैज़ाबाद यूनिट के साथी एकत्र हो कर साथी शिवम पांडेय की दुःखद मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियों के प्रति आक्रोश ब्यक्त किये। साथ ही यह निर्णय लिए कि कल इस हादसे के विरोध में प्रस्तावित हड़ताल 7 के बजाए मंडल प्रमुख की अनुपस्थिति के नाते 11 अक्टूबर को की जाय। कल से सभी लोग विरोध स्वरूप शाखाओं में काला फीता बाँध कर कार्य करेगे। मंडल प्रबंधन द्वारा आज अधिकारी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य प्रबंधक को रुदौली भेज कर जांच के बहाने दूसरे कर्मचारी पर दोष डालने और उसे डराने के प्रयास की निंदा करते हुए 11 अक्टूबर को एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और गोंडा बलरामपुर और सुल्तानपुर इकाई के सदस्यों से प्राप्त प्रतिक्रिया के स्वरूप अपेक्षा की गई कि वे भी 11 को हड़ताल में शामिल हो, उक्त मौके पर श्री रवि यादव श्री अरविंद कनौजिया श्री शिव शंकर सिंह यादव श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव श्री अंकित श्री सतीश चंद्र आदि कॉमरेड्स मौजूद रहे!