देश की स्वतंत्रता अनगिनत त्याग और बलिदान का परिणाम है – योगी
हमारे देश का सैनिक अपना सर्वोच्च बलिदान देता है, तब हम चैन की नींद सो पाते हैं और देश विकास के उन सुनहरे सपनों को देखता है, जिस पर आज सुदृढ़ भारत का निर्माण हो रहा है।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज विधान भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कही।
इस अवसर पर राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के परिवार जनों को सम्मानित किया। साथ ही, विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी कलाकारों का उत्साहवर्धन कर उनकी कला साधना को भी सम्मान दिया गया।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और ज्ञात-अज्ञात वीर बलिदानियों को शत-शत नमन – योगी
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061