Share this
संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को ई-निलामी को समाप्त कर दिया गया. ई-नीलामी में पीएम मोदी को तोहफे में मिले धार्मिक कलाकृतियों ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है।संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि ई-निलामी में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है। बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने जिस भाले से ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, उसे उन्होंने पीएम मोदी को तोहफे में भेंट किया था।नीरज चोपड़ा के भाले के लिए सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगी, वहीं सरदार पटेल की मूर्ति के लिए सबसे अधिक 140 बार बोली लगाई गई. इसके साथ ही लकड़ी से बनी गणेश की प्रतिमा के लिए 117 बार बोली लगाई गई थी,जिसके बाद 104 बार बोली पुणे मेट्रो लाइन के एक स्मृति चिह्न और 98 बार बोली विजय मशाल के स्मृति चिह्न के लिए लगाई गई।
17 सितंबर को शुरू हुई थी बोली………
प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफे की ई-नीलामी 17 सितंबर को शुरू हुई थी जिसका समापन गुरुवार शाम को कर दिया गया. पीएम ममेंटोस वेबसाइट के अनुसार नीरज चोपड़ा ने जिस भाले का इस्तेमाल किया, जिसने उन्हें गोल्ड मेडल दिलाया, उसे सबसे ज्यादा बोली मिली है. वेबसाइट के अनुसार, इसका आधार मूल्य 1 करोड़ था. इसके लिए अंतिम बोली 1.5 करोड़ रुपये की लगी।