Share this
मुन्ना पंडित की रिपोर्ट पटना I
नई दिल्ली/बिहार पटना:- लोक नायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वाधान में दिनाकं 11 अक्टुबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय कला केंद्र की आयोजित जे.पी. की 119 वीं जयंती के अव सर पर सर्वप्रथम संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री अभय सिन्हा ने बताया की ’’लोकनायक और लोकदृष्टि’’ विषय पर विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने विचार व्यक्त किये जिसमें मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम अर्जुन ने लोकनायक कला के दृष्टि पर चर्चा करते हुए I जे.पी. 1942 स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे एवं देश की दुसरी आजादी सन् 1974 की संपूर्ण क्राति आंदोलन के भी महानायक रहे हैं , उन्होंने संपूर्ण जीवन में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक क्रांति में परिवर्त न की आवाज बुलंद किया और हमेशा आजीवन अधिकारों के लिये लड़ते रहे, एसेे महानायक को देश में उचित सम्मान मिलना चाहिए।
इसलिये उन्होंने संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री अभय सिन्हा के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में किसी उपयुक्त स्थल पर लाके नायक जयप्रकाश के अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं संग्रहालय की स्थापना की मांग पर इंगित करते हुए कहा की मैं भारत सरकार की ओर से यह घोषणा करता हूँ की इसके लिये यदि संस्था लोक नायक जयप्रकाश स्मारक एवं संग्रहालय के निर्माण हेतु संपूर्ण परियोजना का स्वरूप बनाकर भारत सरकार को प्रस्तुत करे तो भारत सरकार बजट का 80 प्रतिशत वहन करेगी एवं 20 प्रतिशत संस्था को वहन करना पड़ेगी। इस के लिये भूमि के अस्थल हेतु संस्था के महासचिव श्री अभय सिन्हा ने बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली स्थित ’’जे.पी. स्मृति पार्क’’ का जगह का सुझाव दिया तत्पश्चात माननीय मंत्री ने इस मांग पर तत्परता से विचार कर कार्यान्वयन हेतु सरकार पहल करेगी, ऐसा विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध विचारक एवं समाज विज्ञानी श्री रघु ठाकुर, जिन्हे आज ही लाईफ टाईम एचीवमेटं परु स्कार जे.पी. अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया उन्होंने लोक नायक को लोक शक्ति का प्रतिक बताते हुये कहा की जे.पी.ने अपना संपूर्ण जीवन समाज और अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिये लगाया और लाके दृष्टि में वे लाके नायक थे उसको चरितार्थ किया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानन्द ने जे.पी. को सच्चे अर्थों में राजनैतिक संत बताते हुये कहा की उनके जीवन दशर्न एवंम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र की और से यह कहा की संस्था के द्वारा जे.पी.जयंती के उपलक्ष्य में निःस्वार्थ भाव से देश के विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य में यागेदान देने वाला को चर्चित हस्ताक्षरो को जे.पी.अवार्ड से आज सम्मानित किया जा रहा है।इस बात का मुझे गर्व है।वतौर विशिष्ट अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पदम्श्री प्राफेसर दिनेश सिंह ने कहा की लाके नायक जयप्रकाश ने भारतीय लोकतंत्र को अक्षुण्ण बनाने हेतु आपातकाल में मीसावंदी में गिर तार रहे एवं देश की आजादी, समाजवाद, संपूर्ण क्रांति आंदोलन को अपना समय दिया एवं देश को एक मागर्द र्शन दिया जो आज सबसे बड़ी ताकत है।
इस मौके पर जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने जे. पी. को महान नेता बताते हुये कहा की भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर, चबंल के दुर्दान्त डाकुओं के उन्मलू न एवं नागालैन्ड शांति मिशन से लेकर बंगला देश के निमार्ण में अपनी प्रभावकारी भूमिका निभायी I एसेे महापुरुषों का देश की राजधानी दिल्ली में स्मारक बननी चाहिये।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री अभय सिन्हा ने मुख्य अतिथि सहित आमंत्रित अतिथि एवं सभागार कार्यों में बैठे सभी प्रतिभागियों के प्रति अभार व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले 21 वर्षो
से इस संस्था के द्वारा जे.पी. जयंती समारोह एवं संपूर्ण क्रांति दिवस मनायी जा रही है। संस्था के सांस्कृतिक सचिव श्री अरविन्द ओझा ने आगामी वर्ष में संस्था के द्वारा कला एवं संस्कृति के क्षत्रे में कई कार्याे को अंजाम दिया जायेगा।
कायर्क्र म के पूर्व में सुजान डान्स एकेडमी के कलाकारों द्वारा गरू वंदना पर मनमोहक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय सम्मान से विभुषित बासुरी वादक श्री मुर्तजा हुसैन ने अपने टीम के साथ प्रस्तुति देकर सभी को माहे लिया।
इस अवसर पर संस्था के द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों को ’’जे.पी. इंटरनेशनल अवार्ड’’ एवं नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले निम्नलिखित व्यक्ति महत्वपूर्ण है, जो इस प्रकार है।
- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड: श्री रघु ठाकुर प्रख्यात गांधीवादी, विचारक एवं चिंतक
- सामाजिक क्षत्रे: श्री प्रकाश आमटे प्रसिद्ध समाजसेवी एवं रेमन मैग्से पुरस्कार विजेता
- कला और संस्कृति: पदम् विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा भारतीय शास्त्रीय गायक
- शिक्षा: पदम्श्री प्रोo दिनेश सिंह शिक्षाविद एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति
- साहित्य: श्री सत्यनारायण प्रसिद्ध कवि एवं हिन्दी प्रगति समिति के अध्यक्ष I