Share this
20 अक्टूबर ,कुशेश्वरस्थान। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अंजू देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया, उक्त विधानसभा क्षेत्र के विसरिया प्रखंड अंतर्गत मोहिम चातर मदहर पधारी सोनपुर ठीका हाटी और उचटी सहित दर्जन भर गांवो में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री पासवान ने आम जनता से हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। पूरे दिन बारिश होने के बावजूद भी लोगों में चिराग पासवान से मिलने की उत्साह बनी रही। लोग भारी बारिश में भींगते हुए चिराग पासवान का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए नजर आ रहे थें वहीं चिराग पासवान ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत कई ऐसी जन समस्याओं को महसूस किया जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संसाधनों का पूरे विधानसभा क्षेत्र में घोर अभाव है मैं लोगों के अंदर जो आक्रोश देख रहा हूं वह आक्रोश निश्चित रूप से कुशेश्वरस्थान के तकदीर को बदलेगा, युवा एवं दलित विरोधी नीतीश सरकार को उखाड़ फेकने की काम करेंगी. और इस बार बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के पक्ष में कुशेश्वरस्थान की जनता पूरी तरह मन बना ली है श्री पासवान ने आगे कहा कि नीतीश सरकार सड़क की जाल बिछाने की बात करती है लेकिन साफ झलक रहा है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा की सड़कों की स्थिति बदतर है और आज भी कई गांव के संपर्क सड़क के माध्यम से ना होने की स्थिति में यातायात के साधन के रूप में लोग नाव का सहारा लेने को आज भी मजबूर हैं। सीएम नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान विधानसभा में अपने दर्जन भर मंत्री एवं विधायकों को उतार दिए है कई सांसद कैंप कर रहे हैं आखिर विकास पूरी ईमानदारी से की गई है तो फिर डर का कारण क्या है ? श्री चिराग ने आगे कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर के विधानसभा के परिणाम के साथ हीं बिहार की सरकार धवस्त हो जाएगी। चिराग ने आगे कहा कि कुशेश्वरस्थान में एक भी स्तरीय अस्पताल नही है लेकिन नीतीश कुमार ढ़ीढ़ोरा पीटेंगे कि 16 वर्षों में काफी विकास हुआ उन्होंने कहा कि अगर सही में विकास हुआ है तो सीएम नीतीश कुमार जी बताएं कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में जनजीवन को लेकर मूलभूत सुविधाएं क्या है? साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कुशेश्वरस्थान में महाविद्यालय नही है और युवा विरोधी सरकार विकास की बात करती है। कुशेश्वरस्थान में जन सुविधाओं के घोर अभाव से श्री चिराग आज बेहद द्रवित हुए वहीं इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय, युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव कुमार राष्ट्रीय सचिव रवि तीकू प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट पूर्व प्रत्याशी पूनम कुमारी राजीव ठाकुर कौशल किशोर पासवान संजय पासवान सहित कई लोग मौजूद थें।