Share this
बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी व देश के बेहद चर्चित आईपीएस अधिकारियों में शुमार मनु महाराज को जन्म दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सुबह के दबंग बौद्धिक आईपीएस अधिकारी सह सारण क्षेत्र के डीआईजी रहे मनु महाराज वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में डीआईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार करीब 5 साल तक मनु महाराज अभी और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। बिहार कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मनु महाराज की पहचान एक फुर्तीला तेज पुलिस अधिकारी की रही है। मनु महाराज ने पटना के एसएसपी समेत कई अहम जिम्मेदारियों को संभाला है। और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया।
उनकी पहचान बिहार में एक “सुपरकॉप” की जाती है।मनु महाराज ने बिहार के अलग-अलग जिलों में तैनाती के दौरान कई कार्रवाई को खुद ही लीड किया। बीच में उनकी एके-47 के साथ कार्रवाई के लिए जाते हुए तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी।
यह तस्वीर उनके पटना एसएसपी रहने के दौरान की है, जब मनु महाराज एक गैंगवार को निपटाने के लिए खुद एके-47 के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मनु महाराज का मूंछ का स्टाइल अभी पुलिस अधिकारियों ने फोन में उतारने का प्रयास किया और उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानते हैं।
शंखनाद टाइम्स परिवार के तरफ से पुणे उनके जन्मदिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।