Share this
पटना जिला के अगम कुआं थाना के जीरोमाइल स्थित यातायात थाना से 250 मीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक से बैंक जा रहे थे, रास्ते में ही लुटेरों ने पच्चास लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।मनोज कुमार उर्फ आशुतोष कुमार जो खाद्य तेल कारोबारी के रूप में जाने जाते हैं।मनोज कुमार को रास्ते में रोककर पिस्तौल सटाकर पच्चास लाख रुपए लूट लिए।कारोबारी अपने एक कर्मचारी के साथ सम्राट पेट्रोल पंप कैंपस परिसर से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपए जमा करने जा रहे थे। सुबह से 9:45 के बीच हुई वारदात के बाद अफरा-तफरी मच गई। दो बाइक पर सवार तीन लुटेरे ने इस घटना को अंजाम दिया। रुपए छीन कर पिस्तौल लहराते हुए जीरोमाइल की ओर लुटेरे भाग निकले, बदमाशों का पीछा भी किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली।लेकिन कुछ रकम बचाने ने में कामयाब हो गए दो, थैले में रुपए होने के कारण करीब तीस लाख रुपया बच गया। अफरा तफरी होने के कारण छोड़कर भाग निकले थे।मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बताया कि घटनास्थल के पास आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है।घंटों तक पीड़िता से पुलिस पूछताछ कर जानकारी लेती रही। दोपहर बाद 3:00 बजे अगम कुआं थाना पहुंचे कारोबारी के पुत्र विष्णु कुमार ने पच्चास लाख रुपए की लूट होने का आवेदन दिया। पूर्वी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा मामला पहली दफा आई। पूरी मामले की छानबीन की जा रही है। आशुतोष कुमार उर्फ मनोज कुमार ने बताया कि न्यू बायपास रोड पहाड़ी से कर्मी विजय कुमार के साथ अस्सी लाख रुपए लेकर 9:39 आवास व्यापार स्थल से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सम्राट पेट्रोल पंप पर परिसर में पीएनबी की शाखा में जमा करने के लिए निकले थे।पेट्रोल पंप परिसर में बाइक के प्रवेश करते ही दो मोटरसाइकिल सवार ने रास्ता रोक दिया, अपाचे बाइक पर एक साथ तथा होंडा शाइन पर दो लुटेरे सवार थे। लुटेरों के पास पिस्तौल थी उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे कर्मचारी विजय से लुटेरों ने ₹50 लाख से भरा थैला छीन लिया। इस दौरान लुटेरों ने हवाई फायरिंग की पेट्रोल पंप कर्मियों ने समझा कि ग्राहक के साथ मारपीट कर रहे हैं। वह दौड़कर आए तो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भाग निकले।लुटेरों का पीछा किया गया लेकिन वो भागने में कामयाब हुए।घटनास्थल पर एक गोली मिली है ।30 लाख रुपए सुरक्षित बच गए।