Share this
पटना:- बिहार के उभरते गायक अभिनेता देवराज मुन्ना अपने राज्य नहीं बल्कि राज्य के बाहर अन्य राज्यों में भी अपना गायकी के साथ साथ एक्टिंग अभिनय का भी परचम लहरा रहे हैं, और तो और कई राज्यों में सम्मानित किए गए हैं। इसी को देखते हुए अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्य और उभरते गायक अभिनेता के लिए देवराज मुन्ना को इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को पटना स्थित बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इणडस्ट्रीज में आयोजित सम्मान समारोह में “ग्लोबल राइजिंग स्टार अवार्ड 2021” से सम्मानित किया गया है इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवम युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन, एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी एवं न्यूज़18 के उद्घोषक अनूप वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संस्था की अध्यक्ष काजल यादव ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है. इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं. सम्मानित किये जाने वाले लोगों में कलाकार, गायक, फैशन डिजाइनर, मॉडल, कवि, लेखक, पत्रकार, समाज सेवक, डॉक्टर, शिक्षक और खिलाड़ी समेत सभी वर्गो के लोग शामिल हैं। हमारी संवाददाता से हुई बातचीत में देवराज ने मुन्ना ने कहा कि यह सम्मान का हकदार सबसे पहले मेरे माता पिता और मेरे भगवान स्वरूपी श्रोता गन है जिनके बदौलत आज हम इस सम्मान के काबिल हैं, ऐसे ही हमारे भगवान स्वरूपी श्रोता हम पर अपना आशीर्वाद प्यार बनाए रखें यही मैं खबर और चैनल के माध्यम से कहना चाहता हूं।