खुसरूपुर संवाददाता अविनाश कुमार की रिपोर्ट
पटना फोरलेन सड़क पर मंगलवार की सुबह खुसरूपुर थाना क्षेत्र के सुकरवेगचक के पास घने कुहासे के कारण आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस मे टकरा गई। इब घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार लोग जख्मी हो गए।जख्मी लोगों की चिकित्सा स्थानीय निजी अस्पताल में हो रही है।सभी घायल खतरे से बाहर बताये जाते हैं।मृतक की पहचान भागलपुर जिला के सबौर थाना कर परगरी निवासी ज्ञानचंद पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान(42वर्ष) के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।

जख्मी में पिकअप चालक अथमलगोला निवासी राहुल कुमार एवं पिकअप चालक भागलपुर निवासी राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रही है।घायलों को बचाने के दौरान ही सुकरवेगचक के रामबली यादव व सत्यप्रकाश यादव को एक अन्य गाड़ी ने धक्का मारकर घायल कर दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुहासे के कारण एक पिकअप फोरलेन पर पलट गई और फिर गाड़ियां एक एककर टकरा गई।घटना के कारण कुछ देर के लिए फोरलेन पर परिचालन ठप हो गया।बाद में क्रेन मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर परिचालन सामान्य कराया गया। इस घटना में पुलिस बाहन भी क्षत्रिग्रस्त हुई है।

