अविनाश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
खुसरुपुर।रेल अपराध नियंत्रण केंद्र के प्रभारी सूर्य दयाल सिंह को सेवानिवृत्त पर समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए सुरक्षित सेवानिवृत्ति खुशी की बात होती है। नौकरी मिलते ही सेवानिवृत्ति की तारीख तय हो जाती है। यह सतत प्रकिया है। सेवानिवृत्त होने वाले पदाधिकारी विदा हो रहे हैं परंतु विभाग के दिल में उनके लिए सदैव जगह रहेगी।खुसरुपुर में पदस्थापना के दौरान सूर्यदयाल सिंह ने अपने कर्तव्य पारायणता के कारण अमिट छाप छोड़ी है, जो सबके लिए अनुकरणीय है। उपस्थित सभी लोगो ने उनके सुखद,दीर्घायु व बेहतर भविष्य की कामना की।सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों,सहकर्मियों एवं आम जनता से मिले सहयोग एवं स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।समारोह की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया।मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बख्तियारपुर कुमारी ज्योत्सना, रेल थानाध्यक्ष मोकामा सुशील कुमार सिंह,रेल थानाध्यक्ष बख्तियारपुर आलोक प्रताप,रेल थानाध्यक्ष राजगीर सूदन रजक,रेल थानाध्यक्ष फतुहा भरत उरांव,नवपदस्थापित पोस्ट प्रभारी दिनेश सिंह,सअनि बीरेंद्र प्रसाद सहित पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
