Share this
पटना
स्थानीय न्यू यारपुर गर्दनीबाग स्थित गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल द्वारा बुद्ध जयंती के अवसर पर एक धमाकेदार क्विज कांटेस्ट 2022 का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के हजारों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के शुरुआत में स्कूल के संस्थापक निदेशक सुरेंद्र प्रसाद गौतम ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके एवं माला पहना कर के किया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजद नेत्री श्रीमती मधु मंजूरी, विशिष्ट अतिथि ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, कांग्रेसी नेता, भावी वार्ड नंबर 16 पार्षद प्रत्याशी अखिलेश कुमार, भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह बौद्ध, बलराम फौंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ सिंह संतुष्ट के सौरव सिंह, सीताराम प्रणामी ट्रस्ट के अमित कुमार, अहसास कलाकृति के सचिव रंगकर्मी कुमार मानव और कला संस्कृति पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत इस अवसर पर उपस्थित होकर भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं के उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया ।बुद्ध जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि मधु मंजरी ने कहा कि बुद्ध भगवान ने हम सबको एक जीवन देने का काम किया था और वह हर भगवानों से एक अलग तरह के भगवान थे। जो हर वर्गों के लिए स्वीकार करने योग्य थे। बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए कठिन परिश्रम एवं लगन से पढ़ाई करनी होगी।ऐसा संदेश भगवान बुद्ध ने भी दिया था।शिक्षा का क्षेत्र संकुचित नही होता है,व्यापक होता है।हम हमेशा शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं शिक्षा को हम चुरा नहीं सकते हैं।शिक्षा अपने आप में लोगों को शिक्षित करते हुए जीवन की ऊंचाइयों को प्राप्त करवाता है।
क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम खुशी कुमारी द्वितीय रितु कुमारी और तृतीय रोशन राज ग्रुप बी प्रथम रितु कुमारी द्वितीय कृष कुमार और तृतीय वैष्णवी कुमारी ग्रुप सी में प्रथम शिवम कुमार द्वितीय सालोंनी कुमारी तृतीय पीयूष कुमार और ग्रुप डी में प्रथम अंशु कुमारी द्वितीय सुहानी कुमारी और तृतीय केशव ने प्राप्त किया इन बच्चों को स्कूल की ओर से आकर्षक पुरस्कार भावी वार्ड प्रत्याशी अखिलेशकुमार, श्रीनाथ सिंह बौद्ध मधु मंजरी,सौरव कुमार और विश्वमोहन चौधरी सन्त स्कूल निदेशक एसपी गौतम के हाथों सप्रेम भेंट किया गया।
समारोह के अंत में सभी आगत अतिथियों कलाकारों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया और कार्य का समापन धनबाद ज्ञापन रंगकर्मी निदेशक कुमार मानव ने किया।