Share this
पटना
स्थानीय कंकड़बाग कॉलोनी स्थित डॉक्टर कॉलोनी में मैं फलावर अकैडमी के छात्र-छात्राओं का फेयरवेल फंक्शन संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट एवं रूबन हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर सत्यजीत कुमार सिंह, पत्रकार पॉलीटिकल विश्लेषक अरुण कुमार पांडे, पॉलिटिकल साइंस पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राकेश रंजन, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के लीगल एडवाइजर डॉ मुकेश राय और वरिष्ठ रंगकर्मी अनीस अंकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फेयरवेल फंक्शन का उद्घाटन किया।
आगत अतिथियों का स्वागत मैं फ्लावर एकेडमी के निदेशक सह प्राचार्य इंजीनियर संजय कुमार ने बुके शॉल देकर के किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान छात्राओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गीत, संगीत एवं नृत्य के कई कार्यक्रम पेश किए गए,जिसमें छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों ने काफी मनोरंजन किया। जिन बच्चों को फेयरवेल देख कर के सम्मानित किया गया उन बच्चों में मिथलेश,हर्षित,राज, सैफ अनवर, गौरव स्नेहा और खुशी और मुख्य रूप से कार्यक्रम में शरीक थे। जो बच्चे इस बार प्रवेशिका परीक्षा में शामिल होंगे और सफलता की पहली सीढ़ी पार करेंगे।
सोलो नृत्य में आखरी नंदिनी अनुप्रिया, यस राज, सागर,पवन और विपिन ने अमित छाप छोड़ा। बम बम भोले नर्सरी क्लास के बच्चों द्वारा जो नृत्य किया गया। उसमें सोनाली, आशीष, सुशांत, कृष्णा, सुंदरम ने अपनी प्रस्तुति देकर एहसास करा दिया कि हम बच्चे भी कम नहीं है। याद पिया की आने लगी तर्ज गाने पर जो डांस किया गया उसमें भी इन कलाकारों ने भी शामिल हुई। साथ बच्चे द्वारा जय जय शिव शंकर और छोटा बच्चा जान से प्यारा ना घबराना रे राज के द्वारा जो गायन किया गया। कार्यक्रम का चांद चार चांद लगा दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में डिंपल, सिमरन, मानसी ,जोशी ,राधा, स्नेहा आदित्य शीतल रानी सचिन , सिमरन ,अनोखी ,भूमि, सनी,सिंपल और अंजलि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
पूरे कार्यक्रम की उद्घोषणा कला सांस्कृतिक पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने बखूबी किया।