
Share this
पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महिला मुखिया ने अनोखा पहल की है। गांव-टाेला में ढोल पिटावाकर व माइक से आवाज लगवाकर लाभुकों को अगाह किया जा रहा है। साफ कहा जा रहा है कि आवास योजना में किसी प्रकार की घूस नहीं लगता है। कोई घूस मांगता है या दूसरा किस्त रोकने की धमकी देता है तो तत्काल इसकी शिकायत ग्राम पंचायत कार्यालय में करें। वैसे, लोगों की गिरफ्तारी कराई जाएगी। मसला सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौकिया ग्राम पंचायत का है। मुखिया बेबी देवी हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका यह प्रयास चर्चा में बना है।
मुखिया के कारिंदे जब गांव-टोलों में माइक लगा कर आवाज लगवाते हैं और ढोल की आवाज सुनते हैं तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इस सूचना को सुनने के लिए उमड़ जाती है। इस मसले पर मुखिया का कहना है कि गरीबों का आशियाना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने नहीं दिया जाएगा।