Share this
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 31 मई और 01 जून को कटिहार के नगर भवन में कल संपन्न हो गया। प्रदेश कार्यसमिति बैठक के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय ने भी बैठक को संबोधित किया।प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे बेगुसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह सीमांचल में घुसपैठ एवं मतांतरण पर भी जमकर गरजे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिंदुत्व का मुद्दा भी छाया रहा। केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। सीमांचल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बहाने इस क्षेत्र में भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की रणनीति तैयार कर रही है।
घुसपैठ, मतांतरण पर सख्त कानून बनाए जाने की मांग भी बैठक में आए प्रतिनिधियों ने की। घुसपैठ व मतांतरण के मुद्दे भले ही प्रेस के समक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रखा हो, लेकिन इसका सीधा मतलब सीमांचल में वोट बैंक की गोलबंदी से ही है। ज्ञानवापी प्रकरण पर भले ही नेताओं ने मामला कोर्ट में होने की बात कह स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।लेकिन ज्ञानवापी मामले में सर्वे रिपोर्ट व परिसर को ऐतिहासिक व प्राचीन होने की बात कह बहुत कुछ संकेत में कह दिया। दोपहर बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक समापन किया।
समापन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह, राज्य सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल सहित भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।