
Share this
फिर से सोनू सूद काफी चर्चा में हैं।बता दें कि नवादा की चार हाथ वाली बच्ची पहुंची सोनू सूद के पास।सोनू सूद हमेशा की तरह इस बच्ची के इलाज के लिए हाँ भर दिया।बच्ची के अभिभावकों काफी भावुक नजर आए।सोनू सूद को भी लोग एक मसीहा से कम नहीं समझते हैं।सच मे सोनू सूद के बारे में जितना भी कहा जाए कम होगा।सोनू सूद लगातार कोविड 19 शुरू से जो जनसेवा में हाथ बढ़ाया वो लगातार जारी है।अब इस चार हाथ वाली नवादा की बच्ची का भी इलाज कराएंगे सोनू सूद।
बिहारियों के तरफ से आपको बहुत बहुत धन्यवाद सोनू सूद जी।