Share this
पटना :- पटना 05 जून , राजधानी में बापू महासभगार में सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें बहुत सारे प्रतिनधियों ने अपनी अपनी बात रखी।एक राजद प्रतिनिधि ने कहा महंगाई और भ्र्ष्टाचार बढ़ चुका है जिसे वोट द्वारा इस बार जनता जवाब देगी।साथ ही एक लालू भक्त ने लालू प्रसाद यादव को अपना बहनोई बताते हुए और लालू कृष्ण भगवान की जयकारा लगाते हुए।लालू प्रसाद यादव को प्रधानमंत्री और तेजप्रताप यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मांग किया।साथ ही उस लालू भक्त ने कहा कि तेजप्रताप अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो जनता के नॉकर होंगे।
देखें vedio में और किसने क्या कहा??