सरकारी कर्मचारियों का बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता, मूल वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी, सरकार कर रही विचार

Share this

नई दिल्ली: मोदी सरकार जल्द ही बड़ी सौगात दे सकती है,GOVT Employee Basic Salary लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारि | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने के लिए मंजूरी दे सकती है। बता दें कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़तरी कर सकती है, जिसके बाद डीए 34 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा। कर्मचारी संघ भी लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। GOVT Employee Basic Salary इस बार महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की संभावना भी बढ़ गई है। यूनियनों ने मांग की है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए। अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा। इससे पहले सरकार ने 2017 में एंट्री लेवल पर सैलरी बढ़ाई थी। तब सरकार ने बेसिक सैलरी को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया था।

अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ा दिया जाए तो कर्मचारियों के वेतन में काफी इजाफा हो सकता है। मान लीजिए सरकार ने मांग के अनुसार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया। इस हिसाब से कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये होगा। 18,000 के मूल वेतन पर सभी भत्तों को जोड़ने पर 2.57 फिटमेंट फैक्टर (18,000*2.57 = 46260 रुपये) के अनुसार वेतन 46260 रुपये होगा। अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है, तो आपका वेतन बढ़कर 95680 रुपये (26,000 रुपये) हो जाएगा। 3.68 = 95680)।

कोरोना के चलते करीब 2 साल से रुका हुआ महंगाई भत्ता मिलने की चर्चा है। सरकार 2 लाख रुपये तक का डीए एक साथ देने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के चलते मई 2020 में 30 जून 2021 तक डीए वृद्धि पर रोक लगा दी थी। कर्मचारियों की ओर से जनवरी 2020 से जून 2021 तक रुका हुआ डीए देने की लंबे समय से मांग की जा रही है। मार्च 2022 में एआईसीपीआई इंडेक्स में उछाल आया था, जिसके बाद यह तय है कि सरकार महंगाई भत्ता (DA) 3 नहीं 5 फीसदी बढ़ाकर 39 फीसदी तक कर सकती है।

Related Posts

देश-विदेश के निवेशकों ने पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 1.80 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्ट पर सहमति दी है….

बिहार में उद्योग जगत में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य में आने वाले महीनों में बंपर निवेश आने वाला है। देश-विदेश के निवेशकों ने पटना में आयोजित बिहार बिजनेस…

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार…..

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *