बाल-बाल बचे 70 लोग, यूपी के कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बनी डबल डेकर बस

Share this

UP के कन्नौज में फैजाबाद से दिल्ली जा रही स्लीपर बस लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Lucknow Expressway) से गुजरते समय आग का गोला बन गई और आग लगते ही बस में सवार करीब 70 यात्रियों ने चीखना शुरू कर दिया.इसके बाद बस को रोका गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया. जबकि यात्री कुछ खिड़की तोड़कर कूदे तो कुछ इमरजेंसी गेट से. जानकारी के मुताबिक बस में लगी आग के कारण एक्सप्रेस-वे पर डाउन रूट आधे घंटे तक बंद रहा.जानकारी के मुताबिक बस में फैजाबाद (Faizabad) और गोंडा के यात्री सवार थे और वह दिल्ली जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि इस दौरान बस के पिछले हिस्से में फंसे यात्रियों ने खिड़कियां तोड़ दीं और कूदने लगे और बस सवार सभी 70 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद बस के केबिन में आग लग गई और चंद मिनटों में ही पूरी बस आग का गोला बन गई और जलने लगी. इस दौरान वहां पर आधा घंटा ट्रैफिक जाम लगा रहा. बस में आग की सूचना मिलते ही यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.आगरा एक्सप्रेस वे में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों ही एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई थी. यही नहीं इससे पहले भी बस में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल ही दिल्ली से बिहार जा रही बस में आग लगी थी.

  • Related Posts

    देश-विदेश के निवेशकों ने पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 1.80 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्ट पर सहमति दी है….

    बिहार में उद्योग जगत में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य में आने वाले महीनों में बंपर निवेश आने वाला है। देश-विदेश के निवेशकों ने पटना में आयोजित बिहार बिजनेस…

    सड़क हादसे में दो सगे भाईयों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल ।

    हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के समीप आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। इस हादसे में छोटे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *