ये मरीन ड्राइव नहीं हर घर के लिए अलग अलग स्विमिंग पूल है।
बासोपट्टी जिला मधुबनी बिहार NH 227 L कलुआही बासोपट्टी हरलाखी मुख्य मार्ग में बासोपट्टी बाजार का हैं
मछली पालन का इंतजाम करें। सडक हर साल बनता रहा है और टूटता रहा है, कागज पर।
@NitishKumar होशियार चोर है लालू के तरह नही, जो पकड़ा गया। सडक का पैसे से कही और आलिसान बंगला बन चुका होगा। बुलडोजर बाबा की जरुरत आ पढी है। जय बिहार !”जल जीवन हरियाली” योजनान्तर्गत जल इकत्र करने के लिए जगह जगह तालाब खुदवाने में तमाम पैसे खर्च होंगे और जमीन भी फंसेगा, शायद इसीलिए हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपना इंजीनियर वाला दिमाग प्रयोग किया होगा कि “एक पंथ दो काज”
