ईशा को बड़ी जिम्मेदारी, रिटेल यूनिट की बनेंगी चेयरमैन, बेटे के जियो का चार्ज संभालने के बाद अब मुकेश अंबानी ने दी बेटी को बड़ी जिम्मेदारी

Share this

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, ईशा अंबानी को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने को लेकर बुधवार, 29 जून को आधिकारिक ऐलान कर सकती है. बता दें कि ईशा अंबानी अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर हैं. हालांकि, कंपनी के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से सीधा इंकार कर दिया. बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को रिलायंस जियो (Reliance Jio) का चेयरमैन बनाए जाने के बाद अब बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाने जा रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज में ईशा अंबानी का प्रमोशन, उनके भाई आकाश अंबानी के प्रमोशन के ठीक बाद होने जा रहा है.

<…>

मंगलवार, 28 जून को ही मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस के टेलिकॉम यूनिट जियो का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया था. बताते चलें कि रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी कंपनियां हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की मौजूदा मार्केट कैप 219.24 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को आनंद पिरामल के साथ हुई थी. आनंद पिरामल, पिरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं. आनंद पिरामल के पिता अजय गोपीकिशन पिरामल, पिरामल ग्रुप के चेयरमैन हैं. फोर्ब्स की सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में अजय पिरामल 687वें स्थान पर हैं, उनकी नेटवर्थ 4.2 बिलियन डॉलर है. वहीं दूसरी ओर उनके समधी मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 90.7 बिलियन डॉलर है.

  • Related Posts

    देश-विदेश के निवेशकों ने पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 1.80 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्ट पर सहमति दी है….

    बिहार में उद्योग जगत में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य में आने वाले महीनों में बंपर निवेश आने वाला है। देश-विदेश के निवेशकों ने पटना में आयोजित बिहार बिजनेस…

    बिहार के इन 34 सड़क परियोजनाओं पर गडकरी क्यों नहीं लगा रहे मुहर?

    बिहार में सड़कों के जाल को मजबूत करने और परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शुरू की गई कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं केंद्र सरकार की मंजूरी के अभाव में लटक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *