Share this
अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के भुआपुर गांव स्थित की है। अपने ननिहाल में विगत एक माह से रह रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।
घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस पहुंच कर अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने घटनास्थल का गहन छानबीन कर घटना के अभिलंब खुलासे के निर्देश कुमारगंज पुलिस को दे दिए हैं।
कहा जाए तो जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद अंतर्गत शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अंगूरी गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज शुक्ला का ननिहाल कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत भुआपुर गांव निवासी श्याम नारायण मिश्रा के यहां है।
वह एक महीने से अपने ननिहाल रह रहा था। श्याम नारायण मिश्रा के दरवाजे पर प्राचीन काल के हनुमान मंदिर स्थित है।
रात को खाना खाने के बाद पंकज मंदिर में ही सोने चला गया था। रविवार की सुबह जब उसके ननिहाल के लोग मंदिर में पूजा पाठ करने से पहले साफ सफाई करने पहुंचे तो देखा कि पंकज मरे पड़े हैं और उनके गले से काफी मात्रा में खून निकला हुआ था।
घबराए ननिहाल के गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण नाथ त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।