Share this
कोलकाता : धनसिरी प्रोडक्शन की ओर से आयोजित और विनर्ज़ ट्रैक परिवार की ओर से प्रस्तुत “बंग नारी सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता में सत्यजीत राय स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से जिन महिलाओं का सम्मान किया गया, उनमें आईसी बारुईपुर (महिला थाना) काकोली घोष कुंडू, स्टोरी टेलर लीना गंगोपाध्याय, पत्रकार पिऊ रॉय, रेडियो एफएम की तृना चटर्जी, डॉ. रुपाली बसु, मनामी घोस, सुप्रिया रॉय, तिलोत्तमा मजूमदार, लोपामुद्रा मित्रा, शर्मिष्ठा बनर्जी, डॉ.तान्या दास आदि समेत समाज मे अपने बल पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
विनर्ज़ ट्रैक परिवार के संस्थापक सूर्या सिन्हा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। सिन्हा ने कहा कि विनर्ज़ ट्रैक परिवार हमेशा ही समाज सेवा के कार्यों और महिलाओं के प्रोत्साहन के प्रति समर्पित रहता है। यह प्रस्तुति उसी की कड़ी है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में उनकी संस्था की ओर से ऐसे कार्यक्रमों को समर्थन जारी रहेगा। कार्यक्रम में महानगर की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया।