Share this
मसौढ़ी:थाना क्षेत्र के पटना गया एनएच83स्थित नदौल देवी स्थान के पास नदौल से बाजार कर वापस घर जा रही महिला के साथ बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन लिया।
महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गया।पीड़ित महिला ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी।
प्राप्त सूचना के अनुसार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भजन विगहा गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी नीतू कुमारी मंगलवार को दोपहर अपने घर से बाजार के लिए नदौल आई थी।
बाजार से लौटने के क्रम में पटना गया एनएच83 स्थित नदौल देवी स्थान के पास बाइक सवार दो बदमाश ने महिला के पास आया और मोबाइल झपाटा मारकर फरार हो गया।जब तक युवक कुछ समझ पाती बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
इस संदर्भ में पीड़ित ने थाने जाकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई.पुलिस पीड़ित व्यक्ति के आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
+
नमस्कार
आपका अपना यूट्यूब चैनल शंखनाद टाइम्स 15 जुलाई से आपके बीच उपलब्ध होगा।नए जोश के साथ।मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।आप अपने चैनल शंखनाद टाइम्स को सब्सक्राइब करें।ताकि आप जो न्यूज देखें उस पर अपना सुझाव दे सकें।।मार्गदर्शन कर सकें।।आप दूसरे लोगों से भी शंखनाद टाइम्स को सब्सक्राइब करने के लिए कहें।।
आपका आशीर्वाद और सहयोग से ही आपका चैनल पूरे ईमानदारी से , निष्पक्ष रूप से कोई भी समाचार दिखा सकेगी।
अतः आप और अपने परिवार,अपने मित्र से शंखनाद टाइम्स चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।।
धन्यवाद