महम्मदपुर कोरजी में हुआ साईं बाबा का प्राण प्रतिष्ठा!बना भव्य मंदिर !

Share this

पटना/प्रसिद्ध यादव:
‘ मेरे घर के सामने साईं राम एक मंदिर बन जाये, जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाये।” साईं बाबा के यह लोकप्रिय भजनफुलवारी शरीफ मैनपुर अंडा पंचायत के महम्मदपुर निवासी संजू शर्मा आज से करीब 4 साल पहले श्रीडी साईं बाबा के मंदिर में दर्शन करने गए थे तब सुने थे।उसी समय इनके मन में इच्छा शक्ति हुई कि वे भी अपने घर के सामने साईं बाबा के मंदिर बनाएंगे,जो अब साकार हो गया।

8 सौ वर्गफीट में बना भव्य मंदिर की गुम्बज,मूर्तियाँ, कलाकृतियाँ मनमोहक है।अबतक मंदिर निर्माण में करीब 30 लाख खर्च हुए हैं और ये संजू शर्मा के निजी जमीन में और निजी राशि तथा अन्य भक्तप्रेमियों द्वारा सहयोग किया गया है।

महम्मदपुर के ही अरविंद शर्मा लाखों रुपये से सहयोग किये हैं तथा अन्य कोई 50 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक सहयोग से बना है ये जानकारी संजू शर्मा ने दिया।गुम्बज बनाने वाले शिल्पकार महाराष्ट्र नांदेड़ से आये दशरथ पवार की शिल्पी अद्भुत है।

2 जुलाई से यज्ञ प्रतिष्ठान शुरू हुआ और 6 को समाप्त हुआ 7 जुलाई से 24 घंटे का रामायण पाठ शुरू होकर 8 जुलाई को भंडारा के साथ पूर्णाहुति हुआ । मंदिर में साईं बाबा के भव्य प्रतिमा के साथ शंकर जी के शिव लिंग भी स्थापित हैं साथ ही गणेश,लक्ष्मी, सरस्वती आदि की मूर्तियां स्थापित हैं।

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *