Share this
पटना/प्रसिद्ध यादव:
‘ मेरे घर के सामने साईं राम एक मंदिर बन जाये, जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाये।” साईं बाबा के यह लोकप्रिय भजनफुलवारी शरीफ मैनपुर अंडा पंचायत के महम्मदपुर निवासी संजू शर्मा आज से करीब 4 साल पहले श्रीडी साईं बाबा के मंदिर में दर्शन करने गए थे तब सुने थे।उसी समय इनके मन में इच्छा शक्ति हुई कि वे भी अपने घर के सामने साईं बाबा के मंदिर बनाएंगे,जो अब साकार हो गया।
8 सौ वर्गफीट में बना भव्य मंदिर की गुम्बज,मूर्तियाँ, कलाकृतियाँ मनमोहक है।अबतक मंदिर निर्माण में करीब 30 लाख खर्च हुए हैं और ये संजू शर्मा के निजी जमीन में और निजी राशि तथा अन्य भक्तप्रेमियों द्वारा सहयोग किया गया है।
महम्मदपुर के ही अरविंद शर्मा लाखों रुपये से सहयोग किये हैं तथा अन्य कोई 50 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक सहयोग से बना है ये जानकारी संजू शर्मा ने दिया।गुम्बज बनाने वाले शिल्पकार महाराष्ट्र नांदेड़ से आये दशरथ पवार की शिल्पी अद्भुत है।
2 जुलाई से यज्ञ प्रतिष्ठान शुरू हुआ और 6 को समाप्त हुआ 7 जुलाई से 24 घंटे का रामायण पाठ शुरू होकर 8 जुलाई को भंडारा के साथ पूर्णाहुति हुआ । मंदिर में साईं बाबा के भव्य प्रतिमा के साथ शंकर जी के शिव लिंग भी स्थापित हैं साथ ही गणेश,लक्ष्मी, सरस्वती आदि की मूर्तियां स्थापित हैं।