Share this
पटना के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में बकरीद पर बाजारों में खुशी का माहौल।
10 जुलाई रविवार को पढ़ा जाएगा बकरीद का नमाज।
मुसलमानों का पवित्र त्यौहार बकरीद को लेकर राजधानी पटना के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मस्जिदों में साफ-सफाई एवं रोशनी की पूरी व्यवस्था की गई है।
इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
10 जुलाई रविवार को बकरीद के मौके पर फुलवारी शरीफ के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा किया जाएगा।
इसके लिए मस्जिदों की साफ-सफाई रंग रोगन एवं रोशनी की पूरी व्यवस्था की गई है।
फुलवारी शरीफ एवं आसपास की मस्जिदों में बकरीद नमाज की समय सारणी
खानकाह मुजिबिया – 8ः50
खानकाह फरिदीया – 9ः00 बजे,
शाही संगी मस्जिद 7ः00
चौराहा मस्जिद 6 :40
ईदगाह फुलवारी शरीफ 7ः45
नया टोला जामा मस्जिद 7ः00
मरियम मस्जिद मौलाबाग6ः45 बजे
बेतूल करीम 7ः00 बजे
,कुर्बान मस्जिद 6ः15
इसापुर पुरानी मस्जिद 6ः30 बजे औऱ 7ः15
नूरी मस्जिद इसापुर 6ः30 बजे
नोहसा उस्मान मस्जिद 6ः30 बजे और 7ः30 बजे
नोहसा गांव 7ः15 बजे
हारून नगर सेक्टर वन 7ः00
हारून नगर सेक्टर दो 7ः30
खलीलपुरा 7ः 30 बजे
अलफला मस्जिद 6ः45
अलावा कॉलोनी 7ः00
बौली मस्जिद 7ः00 बजे
काजीनगर मस्जिद 7ः00 बजे
अबुबकर मस्जिद 6ः45
साईदिया ईसापुर 7ः00 बजे