Share this
पंकज कुमार स्वंदाता पालीगंज
पालीगंज मे विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल का हुआ बैठक जिसमें धर्म प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया गया, सभी लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक होने के लिए बताया गया और मन्दिर मठ जैसे धर्मिक स्थाल को सुरक्षा के लिए हिन्दू युवाओं को जागरूक किया गया।
जिसमें सभी हिन्दू युवाओं को बजरंग दल से जुड़ने के लिए बोला गया और हिन्दू हत्या तथा धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए राय रखा गया और यह हिन्दू जागरूक विस्तार अभियान 10 अगस्त से 3 अगस्त तक पूरे बिहार मे चलेगा।
जिसमें दक्षिण बिहार के प्रांत संयोजक रजनीश जी, और दानापुर जिला के जिला सह मंत्री मुकेश जी, जिला के सामाजिक समरसता एवं पालक पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा संदीप कुमार गुप्ता , प्रखंड संयोजक रौशन जी, प्रखंड उपाध्यक्ष धीरज जी, प्रखंड सह मंत्री कारण जी, प्रखंड सह संयोजक राहुल जी और विमलेश जी, मुन्ना, रौशन, प्रजापति, सचिन, सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे