Share this
दिनांक 19/07/2022 दिन मंगलवार को बिहार शरीफ के नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में गरीब अधिकार आंदोलन समिति के नालंदा जिला कमेटी की बैठक जिला संयोजक अमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज किस बैठक में जिला कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि केंद्र सरकार से गरीब वोटर पेंशन की मांग को लेकर आगामी 27 जुलाई को समाहरणालय मार्च किया जाएगा एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि हमलोग गरीबों को उनका अधिकार दिलाने के प्रति कटिबद्ध हैं और इसके लिए हमें जितना भी संघर्ष करना पड़े हम तैयार हैं। जब तक सरकार हमारे गरीब जनता को ₹10000 प्रति महीना वोटर पेंशन देना नहीं शुरू करती तब तक हमलोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं और सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। आज के इस बैठक में प्रदेश सह-संयोजक सुरेश कुमार दास,रामदेव चौधरी, अखिलेश कुमार, अमर कुमार, मो. असगर भारती, मो. चांद आलम, रविशंकर दास, बैजनाथ दास, महेंद्र प्रसाद, मंजू देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे। भवदीय दिलीप कुमार