सरारी गेट रेलवे क्रॉसिंग पर फ़्लाईओवर के बिना जाम से त्रस्त लोग!

Share this

पटना/प्रसिद्ध यादव।

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर स्टेशन से करीब 3 किमी पश्चिम सरारी गेट रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। सरारी गुमटी रेल क्रॉसिंग दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के व्यस्तम रेल खंड पर अवस्थित है। यहां से प्रतिदिन करीब 100 जोड़ी से अधिक ट्रैनों का आवागमन होता है। एक ट्रेन को गुजरने में करीब 10 मिनट तक गेट बंद रहती है। इस तरह लगभग 24 घण्टे में करीब औसतन 8 -10 घंटे गेट बंद रहती है। सरारी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से लोगअक्सर परेशान रहते हैं। यह सही है कि रेल की पटरियों पर सबसे पहले चलने का अधिकार रेल को है,लेकिन आमजन के भी ख्याल रखने की जरूरत है।चाहे जोखिम में जान हो या फिर आपातकाल में जल्दी निकलने की जरूरत, लेकिन क्रॉसिंग पर जाम रहता है। फ्लाई ओवर नहीं होने से लोग ट्रेनों के सामने से भी गुजर जाते हैं चाहे जान को खतरा क्यों न हो। ऐसे हालातों में फ्लाई ओवर की जरूरत को नजरंदाज किए हुए हैं। इस गेट रेलवे क्रासिंग से पटना – मुगलसराय और यहां की यार्ड की मालगाड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। इस क्रॉसिंग से रेलगाड़ियों के इंजन भी शंटिंग करते हैं और दर्जनभर से अधिक मालगाड़ियां भी इसी मार्ग पर हैं। ऐसे में यह गेट का रेलवे फाटक लगभग 1 से 2घंटे तक कभी कभी बंद ही रहता है और इतनी देर तक फाटक बंद रहने की स्थिति में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। लोग बंद फाटक के नीचे से साइकिल, मोटरसाइकिल और रिक्शा लेकर गुजरते हैं तो पैदल यात्री ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के बीच से गुजरने से नहीं चूकते। इस तरह के हैरतअंगेज कारनामे उनकी मजबूरी होती है कि उन्हें अपनी जान से भी खेलना पड़ता है। ऐसे हालातों में सरारी गेट इलाके में जान जोखिम में रहती है, लेकिन किसी का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता। ट्रेन गुजरने के दौरान इस इलाके में लंबा जाम भी लग जाता है।  कई लोग हताहत भी हुए हैं। फ्लाईओवर की मांग लम्बे समय से हो रही है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। इस रास्ते से एम्स , एनएच 98और खगौल बाजार जाने का सुगम रास्ता है।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *