Share this
बिहार : बिहार के जमुई जिला के रहने वाला एक व्यक्ति नाम सुबोध कुमार सिंह जोकि वर्षों से बिटकॉइन एथेरियम एवं अन्य क्रिप्टो करेंसी का क्रय विक्रय करने का काम किया करता था। ना उसके पास कोई लाइसेंस ना कोई परमिट फिर भी लोगों का रुपया लेकर खरीद बिक्री का काम किया करता था। आज से 1 वर्ष पूर्व एलपीओ नाम की करेंसी के नाम पर सुबोध कुमार सिंह ने लाखों का स्कैम किया।
लोगों को गुमराह कर करोड़पति बनाने का लालच देकर एलपीओ विक्रय कर करोड़ों रुपया कमाया।
बहुत सारे लोगों ने यह जानकर कंप्लेन नहीं किया क्रिप्टो करेंसी का कंप्लेन नहीं होता है क्योंकि ज्यादातर लोगों को सुबोध कुमार ने बताया कि कम्प्लेन नही होता है।
लेकिन बता दूं की क्रिप्टो करेंसी भारत सरकार ने संपत्ति के रूप में मान्यता दे दिया है और उस पर टैक्स भी निर्धारित कर दी गई है।
सुबोध सिंह लगातार लोगों के साथ ठगी कर गुमराह कर करोड़ों रुपए कमाया और गिद्धौर मेन बाजार में 4 मंजिला मकान बना डाला बहुत बार सुबोध कुमार सिंह को लोगों द्वारा गाली-गलौज मारपीट तक भी हुई।
साथ ही साथ सुबोध कुमार सिंह अलग मामले में कारावास बेउर में भी रह चुका है।बता दें कि सुबोध कुमार अपने पैतृक गांव में भी अपने गाँव घर के लोगों द्वारा भी अपमानित हो चुका है।
क्रिप्टो करेंसी ठगी के मामले में थाना तक मामला पहुंचने से पहले पैसे के बदौलत सुबोध सिंह बचता रहा।
सुबोध कुमार सिंह बिहार के क्रिप्टो किंग के नाम से भी जाना जाता है।
कहा जाता है कि जितने भी क्रिप्टो करेंसी से जुड़े नेटवर्क हैं उसमें बिहार में सबसे प्रथम सुबोध सिंह का ही नाम आता है।
क्रिप्टो करेंसी के अलावा लोगों से बिज़नस के नाम पर मदद लेकर भी पैसा ना लौटाने का भी मामला सुनने को मिला है।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि अभी फिर कोई नेटवर्किंग के जरिए बहुत बड़ा स्कैम सुबोध सिंह के द्वारा होने वाला है, यह कितनी सच्चाई है इस पर प्रशासन को अमल करने की जरूरत है।
क्या सच है? क्या झूठ है? यह पता करने के बाद ही पता चल पाएगा।
हम शंखनाद टाइम्स के माध्यम से लोगों को आगाह करना चाहते हैं कि ऐसे करोड़पति बनने के सपने देखने वाले लोग सावधान रहें ।
नहीं तो आप भी ठगी के शिकार हो सकतेहैं। बिहार में सुबोध कुमार सिंह के द्वारा एलपीओ भारी मात्रा में विक्रय किया गया था।जो कि एक प्रकार का स्कैम ही था।