Share this
पटना /प्रसिद्ध यादव।
घायलों से मिले एम्स में विधायक गोपाल रविदास!
घायलों में दो की हो गई मौत।
रोड एक्सीडेंट में घायल और मृतकों से मिलने पहुंचे एम्स फुलवारी शरीफ स्थानीय विधायक गोपाल रविदास और उनके साथ में माले राजद के फुदेना रविदास सहित कई नेता भी शामिल है साथ में सुपरिटेंडेंट से मिलकर के बेहतर इलाज की बात कही तदोपरांत पोस्टमार्टम रूम में जाकर मृतक की पोस्टमार्टम चालू कराएमरीन ड्राइव का लुत्फ उठाने रविवार रात बाइक से जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना में एक युवती समेत चार लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान जिम संचालक फाज और फिरदौस के रूप में हुई है। दोनों फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के इसापुर मोहल्ले के निवासी थे। वहीं, घायल हैदर, आजाद, सुल्तानगंज निवासी आशुतोष और उसकी प्रेमिका को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना रुपसपुर थाना क्षेत्र में पाटलिपुत्र स्टेशन के पश्चिमी ओर एलिवेटेड रोड पर हुई। रुपसपुर थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा था। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को इलाज के लिए एम्स भेजा गया था।