Share this
अविनाश कुमार चीफ ब्यूरो पटना
पटना इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक शेयर ब्रोकर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बोरिंग रोड स्थित सुमति पैलेस से शेयर ब्रोकर बसंत सिंह का शव मिला है। सुमति पैलेस स्थित शेयर ब्रोकर के कार्यालय में बसंत सिंह का कुर्सी पर पड़ा शव पाया गया है। बसंत सिंह को गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
शेयर ब्रोकर बसंत सिंह का शव बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के सुमति पैलेस स्थित उनके ही कार्यालय में मिला है। शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल को भी बरामद किया गया। मौके पर पहुंची इस बात की जांच कर रही है कि बसंत सिंह की हत्या हुई है या उसने खुद गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों ही बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061