महंगाई के खिलाफ जनता का फूटा आक्रोश !

Share this

पटना/प्रसिद्ध यादव

केंद्र सरकार अच्छे दिन के सपने दिखाकर लोगों को उल्लू बनाते रही।कभी रोजगार के वादे,कालाधन की वापसी आदि लोकलुभावन बातें करती रही,लेकिन अब जनता का धैर्य टूटता जा रहा है और देश में लोग चारो तरफ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने लगे हैं।मीठी मीठी बातों से किसी का पेट नही भर जाता है और उसके लिए रोटी चाहिए।

आजादी के बाद पहली बार खाद्यान वस्तुओं पर कर लगाया गया है। सरकार जनसरोकार के मुद्दे से भटक गई है और ये सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के यार बनकर रह गई है।नतीजा, आम आदमी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पीस रही है।समाजवादियों ने कहा था कि जब संसद आवारा बन जाये तो आम अवाम को सड़कों पर उतरना चाहिए। बहुत चला धर्म के ठेकेदारी के नाम पर दुकान।अब शटर गिरेगा। महंगाई में हर इक शय के दाम हुए हैं दूनेमजबूरी में बिके जवानी दो कौड़ी के मोल।

आरबीआई की निरंतर कोशिश रहती है कि देश में खुदरा महंगाई दर छह प्रतिशत से ऊपर ना जाए, लेकिन यह लगातार चौथा महीना है जब महंगाई दर इस स्तर से ऊपर रही है. मार्च में महंगाई दर 6.95 प्रतिशत थी.पिछले साल की तुलना में देखें तो यह और भी बड़ा उछाल है. अप्रैल 2021 में महंगाई दर 4.23 प्रतिशत थी. इस बार महंगाई दर के इतना ऊपर जाने में बड़ी भूमिका खाने पीने की चीजों के दामों की है. उनमें 8.38 प्रतिशत महंगाई दर दर्ज की गई है, जब कि एक महीना पहले यह दर 7.68 प्रतिशत थी.लगभग हर चीज के दाम में उछाल आया है. खाने के तेल के दाम एक महीने में 17.28 प्रतिशत बढ़ गए, सब्जियों के दाम 15.41 प्रतिशत बढ़ गए, मसालों के दाम 10.56 प्रतिशत बढ़ गए और मांस-मछली के दाम 6.97 प्रतिशत बढ़ गई है।

पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैंईंधन के दाम 10.80 प्रतिशत बढ़ गए हैं. कपड़ों और जूते-चप्पलों के दाम भी 9.85 प्रतिशत बढ़ गए हैं. फलों के दाम भी 4.99 प्रतिशत बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों के दाम 7.21 प्रतिशत बढ़ गए और यातायात और संचार से जुड़ी चीजों के दाम 10.91 प्रतिशत बढ़ गए.महंगाई इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.  भाजपा शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गया है. आम जनता महंगाई से पूरी तरह से बेहाल है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से आम जनता मर रही है, लेकिन सरकार शासन सुख भोगने में लगी हुई है. महंगाई के इस दौर में घर बनाना तो एक सपना हो गया है. वहीं, पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी आग लग गई है. जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

स्वाभिमान पार्टी की दो दिवसीय बैठक हुई सम्पन्न..

स्वाभिमान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिनांक 14-15 सिंतबर 2024 को यादव भवन ढांसा नजफगढ नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद की अध्यक्षता में संपन्न…

वाहन में अन्य यात्रियों के सामने 26 साल की युवती से ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

एक निजी ‘स्लीपर बस’ के चालक ने 26 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *