Share this
मठ में साम्प्रदायिक सौहार्द मेला को मिलेगा राजकीय मेला का दर्जा – भूपेन्द्र यादव महंत ब्रजेश मुनि महाराज को दिया आश्वासनपटना, 6 अगस्त 2022 आचार्य गद्दी कबीरपंथी मठ दरियापुर फतुहा न्यास समिति के संरक्षक महंत ब्रजेश मुनि महाराज ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी से मिलकर कबीर महोत्सव में स्मारिका रूप में प्रकाशित ‘कहत कबीर’ पत्रिका भेंट किया और आगामी कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानकदेव की जयन्ती के अवसर पर प्रस्तावित सद्गुरु कबीर नानक महोत्सव में फतुहां पधारने का आमंत्रण दिया।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ८ से १० नवंबर २०२२ को प्रस्तावित त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर नानकदेव महोत्सव में आने का आश्वासन दिया और कहा कि कबीर मठ फतुहा को कबीर सर्किट और सिख सर्किट से भी जोड़ने का कार्य केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा। कबीर जयन्ती महोत्सव साम्प्रदायिक सौहार्द मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिलेगा।
महन्थ ब्रजेश मुनि ने कहा कि कबीर मठ फतुहा में १५०६ ई0 में सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव महाराज जी का आगमन और संत समागम हुआ था। सभी संतो की सहभागिता से कबीर मठ फतुहा में कुआं बनवाया गया था, जो नानक कुआँ के नाम से प्रसिद्ध है। महोत्सव के अवसर पर उस कुआं का जीर्णोद्धार शिलान्यास कार्यक्रम भी आयोजित होगा।