Share this
प्रवीण ब्यूरो सीतामढ़ी :- कमलदह वार्ड 4 निवासी मो सत्तार खान के पुत्र मोहम्मद जन्नत खान स्कूटी से थे और सड़क हादसा के शिकार हो गए,हांलाकि कुछ लोग उनकी हत्या किये जाने की बाते कह सड़क जाम कर घण्टो प्रदर्शन करते रहे ।
सीतामढ़ी से एसडीओ,डीएसपी व कई थाना की पुलिस पहुंची,सूझबूझ से जाम समाप्त करवाया गया,पारिवारिक लाभ से बथनाहा बीडीओ ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपया प्रदान किया : जनता का पत्रकार