Share this
खुसरुपुर, अविनाष कुमार।
सावन माह की अंतिम सोमवारी को जिले के प्रसिद्ध बैकुंठ नाथ मंदिर खुसरूपुर में शिव भक्तों की अपार भीड़ देखा गया। रविवार की रात्रि काल से ही जिले के कोने कोने से आई भक्तगण भगवान भोले शंकर का पट खुलने का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। अंतिम सोमवारी होने के कारण महिला पुरुष और नौजवान भक्तगण जलाभिषेक को लेकर हर्बल लाइन बनाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि प्रशासन की ओर से चुस्त और दुरुस्त व्यवस्थाओं की कमी देखी गई हैं। बीते सोमवारी के अवसर पर स्थानीय प्रशासन की ओर से मुस्तैद व्यवस्थाएं थी लेकिन अंतिम सोमवारी भक्तजनों के लिए प्रशासन की ओर से निर्देशित व्यवस्थाओं में कमी देखने को मिली है, जबकि सावन माह के अंतिम सोमवारी होने के वजह से भक्तजनों की आभार भीड़ सुबह के पहली पहर से जल चढ़ाने को लेकर उमड पडी थी। इस बीच बताते हैं आपको कि मंदिर के गर्भ गृह में जल चढ़ाने को गए कई श्रद्धालु महिला भक्तजन बेहोश भी हो गई थी जिसकी तस्वीरें हम आपको अपनी स्क्रीन पर दिखा रहे हैं।
आज महिला सुरक्षा बल भी काफी लेट से अपनी ड्यूटी पर तैनात की गई थी मेडिकल टीम भी काफी लेट से मंदिर प्रांगण में पहुंची थी। कुल मिलाकर सावन माह के अंतिम सोमवारी के इस जलाभिषेक अवसर पर शासन प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से मुकम्मल तौर पर व्यवस्थाएं होनी चाहिए थी जोकि आज देखने को नहीं मिली……….