Share this
पटना/प्रसिद्ध यादव।
खगौल। बुधवार को लालू यादव जी के समधीयाना जमालुद्दीन चक में तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनने एवम जदयू को महागठबंधन में शामिल होने की खुशी में राजद कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर एवम अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया।
पटना जिला कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवाब आलम ने कहा कि सामाजिक न्याय और सद्भाव की सरकार बनी है । अब विकास की रौशनी अंतिम पायदान तक पहुंचेगी।,प्रसिद्ध यादव ने कहा कि अब नॉकरशाह की मनमानी पर लगाम लगेगी। इस अवसर पर ,पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव, शत्रुधन यादव ,प्रो मणि लाल, सुनील कुमार , माले नेता कृष्णकांत यादव उर् कन्हाई,
राजकिशोर गुप्ता, गिरिधर पाठक अजय सिंहा, सुनील यादव, अनिल कुमार ,दीना राय, तनवीर आलम, नवीन कुमार, अरशद अली, महबूब आलम सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061