पटना/प्रसिद्ध यादव।
फुलवारी शरीफ प्रखंड के मैनपुर अंडा पंचायत के पैक्स कार्यालय बसंतचक में पैक्स का आमसभा हुआ। पैक्स अध्यक्ष अम्बिका यादव इसकी अध्यक्षता किये जबकि संचालन प्रसिद्ध यादव ने किया।कृषि सहकारिता पदाधिकारी नारायण पांडेय ने खाद्य की किल्लत पर किसानों को बताया की पैक्स में खाद् आपूर्ति नही होने के कारण है कि अब इसके लायसेंस के लिए बीएससी एग्रीकल्चर या केमिस्ट्री के डिग्री धारी होना आवश्यक है।
किसानों ने खाद की कमी ब्लैकमेल पर आक्रोश व्याप्त किया ।प्रधानमंत्री कृषि अनुदान के लिए कृषि कॉर्डिनेटर रत्नेश कुमार ने किसानों के सवालों का जवाब दिया।किसान सलाहकार को किसानों से सरकारी लाभ अनुदान की जानकारी देने को कहा गया। पैक्स सचिव ओमप्रकाश यादव किसानों को स्वागत किया। खड़कचक के किसान नरेंद्र शर्मा, मैनपुरा के , मंझौली के ,बाबूचक के अर्जुन राय, अंडा के राजू यादव,बोधगवां के अनिल कुमार, रामशरण राय, बसंतचक के सुनील कुमार किसानों ने अपनी बात रखी। आमसभा में पैक्स अध्यक्ष द्वारा बजट का लेखा जोखा, अंकेक्षण ,फसल क्रय विक्रय को रखा गया और आमसभा में आमसहमति से बहुमत से प्रस्ताव पारित हुआ।
