Share this
पटना/प्रसिद्ध यादव।
मृतक उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के निवासी हैं।
पटना में सेना की जवान की पटना सुबह करीब 2.30 बजे आर्मी बबलू कुमार को कंकड़बाग थाना के चिड़ियांतर पुल के पास सर में गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि वे गुहाटी में पोस्टिंग थे और पटना में अपने बेटा को सेंट्रल स्कूल में एडमिशन करवाने आया था।ये राघोपुर, दियर के रहने वाले हैं।
अभी इनका शव आर्मी ऑफिस दानापुर में है।मृतक पाटलिपुत्र से गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने बाइक से जा रहा था। आर्मी पीछे बैठे हुए थे और आगे उनके नजदीकी बाइक चला रहे थे।चंदन ऑटो सर्विसेज के पास एक बाइक सवार दो आदमी पीछे से आया और पटना स्टेशन के रास्ता पूछा गाड़ी धीमी हुई और पीछे से बाइक पर बैठे आर्मी जवान बबलू को सर में गोली मार दी।
गोली लगते ही बबलू गाड़ी से गिर गए और वहीं उनकी मौत हो गई।इनके साथ बाइक चला रहा डर से गाड़ी आगे ले गया।वे फिर गाड़ी पीछे कर के लाया तो देखा कि बबलू की मौत हो चुकी थी।बाइक चालक मोबाइल से घर वाले को यह मनहूस खबर दिये, इनके पिता फतुहा में रहते थे कोहराम मच गया। आर्मी का शव दानापुर आर्मी ऑफिस लाया गया जहां आर्मी के अधिकारियों और जवानों ने श्रधांजलि दी।कंकड़बाग थाना प्रभारी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा और अपराधियों तक पहुंच कर कार्यवाई की जाएगी।