खुसरुपुर संवादाता, शुभम तिवाड़ी।
खुसरूपुर में बीते 15 अगस्त को रेल दुर्घटना के शिकार हुए शिक्षक दिनेश कुमार एवम सुशीला सिन्हा के आत्मा के शांति के लिए खुसरूपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में एक शोक सभा आयोजित की गई। इस सभा में खुसरूपुर प्रखंड से सभी स्तर के शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित थे।
सभा अपराहन 2 बजे के दरमियान रखी गई थी। जिस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद, एवम डॉक्टर ओंकार प्रसाद सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शामिल होकर स्वर्गीय शिक्षक दिनेश कुमार और सुशीला सिन्हा के चित्रों पर पुष्प अर्पित की एवम शोकसमवेदना प्रगट की है। बता दे कि स्वर्गीय शिक्षक खुसरूपुर प्रखंड के बैकटपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे। गौरतलब हो की दुर्घटना के शिकार हुए शिक्षिका सुशीला सिन्हा का रिटायरमेंट महज एक साल में होने वाली थी जबकि दिनेश कुमार ने अपनी योगदान खुसरूपुर में हाल के दिनों में दी थी।
इस गमगीन माहौल में डा .भोला पासवान महासचिव अराजपत्रित शिक्षक संघ बिहार, उदय कुमार संयुक्त सचिव, अजय यादव अध्यक्ष के उपस्थित में खुसरूपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के महिला पुरुष शिक्षकगणों ने शामिल होकर स्वर्गीय दिगंबत शिक्षक दिनेश कुमार और सुशीला सिन्हा के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया एवं मौन होकर शोक-संवेदना प्रगट की है। इस दरमियान स्थानीय बीआरसी के शिक्षकों ने यथा संभव आर्थिक मदद मृतक शिक्षक के आश्रितों को देने की बात कही। मौके पर इस शोक सभा को आयोजित करने की जिम्मेदारी शिव कुमार लाल पूर्व बीपीआरपी सुशील कुमार, के साथ में शिक्षक कमल नयन,तरुण कुमार ने निभाई है।
