Share this
पंकज कुमार /पालीगंज
पालीगंज/ सोमवार को स्थानीय बाजार से महज कुछ दूरी पर स्थित निरखपुर गांव में लक्ष्मी ड्रेडर्स नामक खाद की दुकान को बन्द देख किसानों ने जमकर हंगामा किया। वही मौके पर पहुंचे बीडीओ का भी किसानों ने घेराव किया।
जानकारी के अनुसार पालीगंज बाजार से महज कुछ दूरी पर स्थित निरखपुर गांव में लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक खाद की दुकान में खाद उपलब्ध है।
जहां प्रत्येक किसान को एक आधार कार्ड पर अधिकतम निर्धारित मूल्य पर तीन बोरी खाद देना है। साथ ही मूल्य के रूप में लिए गए राशि का रसीद दुकानदार की ओर से किसानों को देना है।
वही दुकान में खाद उपलब्ध होने की सूचना पाकर खाद लेने के लिए सोमवार को हजारों किसान दुकान पर पहुंच गया। जहां दुकान को बन्द देख किसान भड़क उठे व दुकान के पास सड़क पर खड़े होकर हंगामा करने लगे।
साथ ही किसानों ने दुकानदार पर अधिक मूल्य लेने का भी आरोप लगाने लगा। वही हंगामे की सूचना पाकर पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचा।
जहां किसानों ने बीडीओ का घेराव कर खाद वितरण कराने की मांग करने लगा। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने हंगामा कर रहे किसानों को समझाया।
साथ ही दुकानदार को बुलाकर दुकान खुलवाया व किसानों के बीच खाद का वितरण करवाया।
इस सम्बंध में पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि दुकान में खाद पर्याप्त मात्रा में थी जिसे किसानों के बीच वितरण कराई गई है।