फुलझरी देवी की स्मृति में जरूरमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण जरूरतमंद लोगों की मदद से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है : डा. नम्रता आनंद इंसान के मन में समाजसेवा का भाव होना बेहद जरूरी : डा.नम्रता आनंद

Share this


पटना, समाजसेविका स्वर्गीय फुलझरी देवी की स्मृति में दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में 100 से अधिक जरूरमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।


राजधानी पटना के कुरथौल के राजपूताना स्थित फुलझड़ी गार्डन में दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में 100 से अधिक जरूरमंद महिलाओं के बीच साड़ी
का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत समाजसेविका फुलझरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी। इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर वृद्ध और वंचित लोगों के बीच अंगवस्त्र का वितरण किया गया तथा उन्हें भोजन कराया गया।


इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की मदद से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। समाज के लोगों को जरूतरतमंदों की मदद में आगे आना चाहिए। समाज में रहने वाले सभी व्यक्तियों का यह दायित्व है। मानव के मन में समाजसेवा का भाव होना बेहद जरूरी है। अपने लिए हर कोई जीवन व्यतीत करता है, लेकिन दूसरों के लिए भी जीना चाहिए।

दीदीजी फाउंडेशन के सदस्य हर पल गरीब जरूरतमंद की मदद के लिए नि:स्वार्थ भाव से खड़े रहते हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम निरंतर जरूरमंद लोगो की मदद करें। उन्होंने कहा कि वह समाजसेवी मिथिलेश सिंह का शुक्रिया अदा करती हैं जिन्होंने उन्हें नि.शुल्क संस्कारशाला उपलब्ध करायी है। संस्कारशाला में गरीब महिलाओं को सिलाई, गरीब बच्चों को संगीत, डांस और पेंटिंग की शिक्षा नि.शुल्क दी जाती है।


इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह ने कहा वह हर साल अपनी पत्नी फुलझरी देवी की स्मृति में जरूरमंद लोगों की बीच साड़ी और अंगवस्त्र का
वितरण करते हैं। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। समाज सेवा का जज्बा यदि इंसान के अंदर हो तब वह किसी भी मुश्किल का सामना कर सेवा कर ही लेता है। हम तन-मन धन सभी तरह से समाज की सेवा कर सकते है।


इस अवसर पर दीदीजी फांउडेशन के संरक्षक प्रेम कुमार, समाजसेवी चुन्नू सिंह, साजन सिंह,सुनीता मिश्रा,नीतू सिंह, रंजीत ठाकुर, चंदा, अंजली ,नेहा , दीपक,प्रिंस, प्रियंका, लवकुश,राजा,राजनंदिनी,देवी,मोहित,गोल्डन,पप्पू, अमित राज,ललन,गुड़िया, मुकेश समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *