Share this
खुसरुपुर से शुभम तिवारी की रिपोर्ट
जाले प्रखंड के राढ़ी पूर्वी पंचायत के मुखिया सुजीत साहनी के द्वारा सामूहिक रूप से पवन साहनी के घर पर हमला में घायल मरीजों से मिलने डीएमसीएच पहुंचे इंसाफ मंच की टीम। टीम में शामिल इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नियाज अहमद, जिला अध्यक्ष अकबर राजा और जिला सचिव मकसूद आलम उर्फ पप्पू खान ने कहा कि मुखिया के द्वारा आए दिन लगातार आम लोगों पर हमला कर दबंगई करता रहता है पूर्व मुखिया विजय साहनी के पुत्र कमलेश सहनी के घर पर भी पूर्व में हमला कर उसके जमीन को जोतने का काम किया ।
जब भी लोग इसके दबंगई का विरोध करता है तो बाहरी गुंडा को बुलाकर हरवे हथियार से हमला करता है जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में हुए ततैला कांड है। स्थानीय प्रशासन को इसकी शिकायत की जाती है लेकिन इसका अनसुनी करना नियति बन गया है प्रशासन अगर सचेत होते तो यह घटना नहीं घटती। मुखिया सुजीत साहनी को स्थानीय भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा का संरक्षण प्राप्त है इंसाफ मंच की टीम ने जिला प्रशासन से मांग किया है की हमलावर मुखिया को गिरफ्तार करें और हमला के शिकार परिवार के सुरक्षा की गारंटी करें।