Share this
पिंटू कुमार कि रिपोर्ट –
दुल्हिन बाजार- शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग सेंटर के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर संस्थान परिसर में नाटक मंचन बाल-विवाह,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत माता की झांकी, घर-घर की कहानी, सास-बहु पर आधारित विद्यार्थियों को उत्तप्रेरक संदेश के रूप में जीने की राह बताया गया।
इसके साथ ही प्रबंधक विनय कुमार के द्वारा रंगीन महामयी जादूगरी समा से समारोह में छात्रों ने इस अवसर पर जमकर लुप्त उठाया।
संस्थान के सचिव अंगद कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम में उपस्तिथ हुए पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप सौरभ ने इंटर विज्ञान से जिले के दूसरे स्थान पर एवं बिहार के टॉप बीस विद्यार्थियों के सूची में शामिल हुई हमारे कोचिंग संस्थान की छात्रा नेहा कुमारी को,समारोह में गोल्ड मेडल,कप से पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया।
सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवनकाल की जीवनी लम्बी है अपने जीवन के चालीस साल एक शिक्षक के रूप में भारत के भविष्य को बेहतर बनाने में लगाए है|
इसके साथ ही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने| ततपश्चात छात्र एवं उनके मित्र लोगों ने उनसे अनुरोध किया की वे उन्हें अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति दे,उन्होंने कहा की मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाय इस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाय तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण सौभाग्य होगा|आज उनकी याद में पूरा देश उनकी जयंती पर शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है|
समारोह के मुख्य अतिथि रहे विधायक संदीप सौरभ का छात्रायों ने स्वागत गीत-संगीत से उनका अभिनंदन किया,उसके बाद संस्थान के प्रिंसिपल सतीश कुमार और डाइरेक्टर संजीत कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र फूल माला से अभिनंदन स्वागत किया,इस कार्यक्रम में शिक्षक सुरेन्द्र वर्मा,मनीष कुमार,रंजीत कुमार,किरण कुमारी,अरुण सिंह,संरक्षक विजय गुप्ता एवं अन्य शिक्षक उपस्तिथि हुए l