Share this
गुड़िया स0 ब्यूरो सीतमाढ़ी, डुमरा। लोकस केमिस्ट्री संस्थान के निर्देशक पौधे वाले गुरुजी ट्री मैन सुजीत कुमार और छात्र- छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। पौधे वाले गुरुजी सुजीत कुमार ने विस्तार से शिक्षक दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी और बताया कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने जीवन के 40 वर्ष तक शिक्षक के रूप में अपना जीवन व्यतीत किया इसलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष 5 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने दुनिया के अनोखे उपहार पौधा अपने शिक्षक को भेंट कर इको फ्रेंडली शिक्षक दिवस मनाया। मौके पर दीपक कुशवाहा,मनीष, विक्रम, अनीश, जितेंद्र,रामशरण,कुमकुम, मुस्कान ,खुशी, सुषमा ,रागिनी ,साधना शिवानी ,आफरीन , जुल्फेकार, एहसान इत्यादि छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।